Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में स्व. नरसिहं सैनी को सेंकडो नागरिकों ने दी श्रद्धांजली

 कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में रहे बीसुका जिला उपाध्यक्ष एवं चिडावा के नेता जी स्व. नरसिहं सैनी की बुधवार को चिड़ावा मंडी में द्धितीय पुन्यतिथी मनाई गई l जिसमें वक्ताओ ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व आईएएस जेपी चंदेलिया, जिला उपप्रमुख बनवारीलाल सैनी.पालिकाध्यक्ष  श्रीमती मंधू शर्मा, शेरसिंह नेहरा, ताराचन्द सैनी, दिनेश सुंडा, उमरावसिंह, सुमित्रा सैनी, सुभाष शर्मा, प्रदीप सैनी, महेंद्र शास्त्री आदि थे , अध्यक्षता छगनलाल धुपिया ने की, सभा में बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे