Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुंझुनूं तीसरे स्थान पर

Jhunjhunu taekwondo team welcomed at Yogi Stadium after victory

राज्य स्तर की प्रतियोगिता में झुंझुनूं के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

झुंझुनूं, भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुंझुनूं की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 जुलाई तक हुआ, जिसमें विभिन्न भार वर्गों में झुंझुनूं के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

पदक विजेता खिलाड़ी:

  • तेजस्वी चौधरी (अंडर 30 किग्रा, पीवी वर्ग) – स्वर्ण पदक
  • मयंक चौधरी (35 किग्रा) – स्वर्ण पदक
  • सृष्टि (27 किग्रा) – कांस्य पदक
  • जानवी (कैडेट, 55 किग्रा) – कांस्य पदक
  • साक्षी (जूनियर, 41 किग्रा) – रजत पदक
  • यश कुल्हरी (सब-जूनियर, 27 किग्रा) – कांस्य पदक
  • दीपक (जूनियर, अंडर 63 किग्रा) – रजत पदक
  • विशेष चावला (कैडेट, 41 किग्रा) – रजत पदक
  • नवनीत (सीनियर, ओवर 87 किग्रा) – कांस्य पदक
  • पूमसे वर्गपूजा सोलंकी, संगीता योगी और सुनीता को स्वर्ण पदक

कोच सुभाष योगी ने जानकारी दी कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

टीम को कोच जगदीप बराला ने मार्गदर्शन दिया।

खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

प्रतियोगिता से लौटने पर सभी खिलाड़ियों का योगी स्टेडियम झुंझुनूं में स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोच सुभाष योगी, संगीता योगी, मोहित योगी, आकाश योगी, मनीष, विक्की एवं क्रिकेट कोच हितेश योगी मौजूद रहे।

ताइक्वांडो कोच सुभाष योगी ने कहा कि यह सफलता जिले के खेल विकास की दिशा में एक बड़ा संकेत है और आने वाले समय में झुंझुनूं से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चमकते नजर आएंगे।