Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पी. सी. आई. में प्रतिभाओं का किया सम्मान

झुंझुनू, जिला मुख्यालय रिको स्थित प्रिंस कैरियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान द्वारा कक्षा 6 से 12 के फाउण्डेशन व प्री फाउण्डेशन के लगभग 51 से अधिक विद्यार्थियों को मेडल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। फाउण्डेशन के इन सभी विद्यार्थियों ने वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस मौके पर स्कूल स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नीट, जेईई व टारगेट के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं इस विशेष अवसर पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने कहा कि जीवन में उपलब्धियाँ भाग्य भरोसे नहीं मिलती इस हेतु बच्चों को चाहिए कि यह वे सकारात्मक सोच के साथ अनवरत कठिन परिश्रम करें। इस मौके पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, आर० पी०सर, श्रीपाल सर, अनूप सर, सुनील सर, मंदीप सर, भरत सर, आनंद सर, विजय सर, मेघराज सर केशव सर व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।