Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तनवी यादव ने नीट में 640 वी रैंक की हासिल

बुहाना उपखंड की

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] नीट 2019 के घोषित किए गए परिणामों में बुहाना उपखंड के यदुवंशी विधालय सोहली निवासी तनवी यादव पुत्री विरेंद्र यादव ने नीट लेवल के अंदर राजस्थान में 640 वी रैंक रैंक प्राप्त कर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तनवी की माताजी बुहाना पंचायत समिति पूर्व प्रधान नीता यादव ने बताया कि मेरी पुत्री का नीट लेवल 2019 परीक्षा परिणाम में 640 वी रैंक प्राप्त करने पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों द्वारा लड़की को आशीर्वाद व इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।