Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

एडवोकेट ताराचंद सैनी बने सेवादल अध्यक्ष, उदयपुरवाटी में उत्साह

Tarachand Saini appointed Congress Sewadal president in Udaipurwati

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं), राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल कमेटी के अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देश पर, झुंझुनूं जिला अध्यक्ष हारूण रसीदस्थानीय विधायक भगवाना राम सैनी की अनुशंसा से एडवोकेट ताराचंद सैनी को उदयपुरवाटी कांग्रेस सेवादल ब्लॉक कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सेवादल संगठन को मिलेगा नया नेतृत्व

ताराचंद सैनी, नांगल निवासी हैं और लंबे समय से कांग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं। उनकी नियुक्ति को कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए एक सकारात्मक निर्णय बताया।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

सैनी को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर सोशल मीडिया व फोन कॉल्स के माध्यम से बड़ी संख्या में बधाइयाँ मिल रही हैं।
प्रमोद सैनी (छापोली), मनोज सैनी, मोतीलाल सैनी, नरेश कटारिया, बाबू लाल सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष), पार्षद सुभाष सैनी, वैभव सैनी, रिजवान खोकर, राकेश सैनी, रामकरण गुढ़ा, असलम, जितेंद्र सैनी, अतुल भार्गव, आदि प्रमुख नामों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

संगठन में नई ऊर्जा की उम्मीद

स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि ताराचंद सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
बड़ागांव से संदीप सैनी और चकनांगल से सुरेन्द्र सैनी ने उम्मीद जताई कि “संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय किया जाएगा।”