Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तस्करी के लिए ले जा रहे 21 गौवंशो को पुलिस ने करवाया मुक्त, आरोपी फरार

घरड़ाना खुर्द में

सिंघाना [हर्ष स्वामी ] तस्करी के लिए ट्रक में भरकर ले जा रहे गौवंशो को पुलिस ने नाकाबंदी कर मुक्त करवाया। गाडाखेडा चैकी प्रभारी शेरसिंह फोगाट ने बताया कि मुखबिर के जरीये सुचना मिली की सोमवार अल्प सुबह तस्करी के लिए अवैध रूप से ट्रक में भरकर गौवशो को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर घरडाना खुर्द में नाकाबंदी करवाई गई। इसी दौरान घरड़ाना कलां निवासी उदयसिंह उर्फ पप्पू पुत्र बीरबल अन्य व्यक्ति गौवंशो को ट्रक में भर रहे थे। आरोपी पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। कार्यवाही में पुलिस ने 21 गौवंशो को मुक्त करवाया। वहीं काम में ले जा रही टाटा गाडी को थाने में लाकर जप्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी घरडाना से गौवंशो को डालकर हरियाणा ले जा रहे थे। घायल गायों का उपचार करवा सभी गौवंशो को बसई की गौशाला में छुड़वा दिया। पुलिस ने पशु क्रुरता व गौवंश अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।