Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

टाटा 407 की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत

गुजरवास के पास

सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] गुजरवास के पास टाटा 407 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया हरनाथपुरा के धर्मपाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई मेरा भाई विजय सिंह सिंघाना से गांव हरनाथपुरा जा रहा था कि रास्ते में गुजरवास के पास टाटा 407 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी घायल को सिंघाना अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।