Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शिक्षक अनिल शर्मा ने अपनी माँ की स्मृति में बाँटे पुरस्कार

सूरजगढ, कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संस्था प्रधान सुमन वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया मृदुला ने बताया कि शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा अनमोल द्वारा गत 4 वर्षों से अपनी माँ संतरा देवी की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सागरमल सरबती देवी स्मृति संस्थान चिड़ावा द्वारा आयोजित की जाती है। इस अवसर पर प्राथमिक वर्ग में नैना प्रथम, सोनम द्वितीय व प्रिया तृतीय स्थान पर रही। वहीं उच्च प्राथमिक वर्ग में अनन्या प्रथम, द्वितीय स्थान पर कनक व तृतीय स्थान पर ईशा सैनी रही। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्राओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिह्न, पेन, नोट बुक व सभी परीक्षा देने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्था प्रधान सुमन वर्मा, वाइस प्रिंसिपल मंजू ठोलिया मृदुला, सागरमल सरबती देवी स्मृति संस्थान के संयोजक डॉ. अनिल शर्मा अनमोल, मनीषा सैनी मनु, लक्ष्मी, चन्द्रकला, मंजू सौंकरिया, मनोज कुमारी मयंक व विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीषा सैनी मनु ने किया।