Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ऋण नहीं चुकाने पर अध्यापक गिरफ्तार

वर्तमान में राउमावि इस्लामपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत है

झुंझुनू, बगड़ के अशोक नगर निवासी एवं राजकीय अध्यापक रेखाराम पुत्रा भागीरथ मल को बैंक लोन नहीं चुकाने (चैक अनादरण) के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्राीय प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि अध्यापक रेखाराम सैनी ने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक की गाडाखेड़ा शाखा से अपनी सैलरी पर 4.99 लाख का लोन लिया था, जिसे मासिक किस्तों में वापस लौटाना था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस पर बैंक की और से रेखाराम पर मुकदमा दर्ज करवाया गया, जिस पर शुक्रवार को बुहाना कोर्ट ने चैक अनादरण के मामले में रेखाराम को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए। गौरतलब है कि रेखाराम इससे पूर्व भी ऐसे ही मामले में जेल जा चुका है। रेखाराम वर्तमान में राउमावि इस्लामपुर में अध्यापक के पद पर कार्यरत है।