झुंझुनूं, न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने, दीप प्रज्वलन और केक काटकर हुई।
छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर शिक्षकों के योगदान को सराहा। शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
शिक्षकों के संदेश
महाविद्यालय के सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने विद्यार्थियों को ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत की सीख दी। एकैडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने शिक्षण को सम्मानजनक पेशा अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सदस्य
एनएसएस प्रभारी पिंकेश, अंजू सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं उपस्थित थे। मंच का संचालन खुशी और उज्ज्वल ने किया।