Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

बगड़: कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज में शिक्षक दिवस उत्सव

Teacher's Day celebration with cultural programs at Bagdar Pharmacy College

दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक शुरुआत

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन के तहत संचालित कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से हुई।

विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

प्रशिक्षणार्थियों ने कविता, नाटक, भाषण और पिक्शनरी गेम के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों को समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया।

प्रमुख उपस्थितगण

संस्थान के सीईओ विकास खटोड़, अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, बीआईटीओटी के कुम्भाराम, केएमपीसी के प्राचार्य डॉ विवेक कौशिक समेत कई शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विशेष शुभकामनाएं

औरिक मोटर्स मारुति सुजुकी झुंझुनूं के प्रतिनिधि  नरपत सिंह एवं उनकी टीम ने भी शुभकामनाएं दीं।

प्राचार्य का संदेश

प्राचार्य डॉ विवेक कौशिक ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन को सही दिशा भी देते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन पर चलें।

केक काटकर सम्मान

कार्यक्रम में केक काटा गया और प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षकों का सम्मान किया, जिससे शिक्षक-छात्र के बीच सौहार्द और बढ़ा।