Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में डॉ. राधाकृष्णन के जन्मपर्व पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया। सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर कक्षा 11 की छात्रा साधना ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शिक्षक हमें हर समय कर्त्तव्य पथ पर चलने का गुरु मंत्र देते हैं वहीं छात्रा सारिका ने कहा कि शिक्षक हमारा भविष्य निर्माता होता है। इसी के साथ साक्षी ने भी शिक्षक को चरित्र निर्माता कह कर अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्थान द्वारा सम्मान समारोह रखा गया जिसमें 186 शिक्षकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इसी के साथ प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ॰जी॰एल॰कालेर ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को अपनाने व उन पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेंद्र सैनी तथा सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।