Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तीजोत्सव एव मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया

जे.बी.शाह गर्ल्स कॉलेज में

झुंझुनूं, जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज परिसर में तीजोत्सव मनाया गया तथा मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया। एन.एस.एस. प्रभारी मारिया सैनी ने एन.एस.एस. का महत्व बताते हुए छात्राओं को इसमें भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. सुलेखा शर्मा ने तीजोत्सव का भारतीय परम्परा के महत्व बताया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. योगिता शर्मा ने समस्त महाविद्यालय प्राधापिकाओं एवं छात्राओं को तीज की बधाइयाँ प्रेषित की। इस अवसर पर छात्राओं ने मेहन्दी रचाकर नृत्य कर तीज पर्व को हर्षाल्लास से मनाया।