Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तीन भाइयों को एक साथ मिलेगा राजीव गांधी समरसता अवॉर्ड

20 अगस्त को कृष्णन मेनन भवन नई दिल्ली में

इस्लामपुर, कस्बे में स्थित इंदिरा गांधी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष दीनदयाल गर्वा, सचिव राजेंद्र गर्वा एवं प्रधानाचार्य हीरालाल गर्वा का राजीव गांधी समरसता वार्ड 2019 के लिए चयन किया गया है। यह अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्य एवं शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन भारत नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन एवं समरसता इंटरनेशनल कांग्रेस द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को कृष्णन मेनन भवन नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। जिसमे सम्मान स्वरूप राजीव गांधी अवॉर्ड एवं नेपाल राष्ट्र की सम्मानीय टोपी, शॉल, मेडल, अभिनंदन पत्र, फोल्डर, बैज देकर इन का अभिनंदन किया जाएगा। इस सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।