Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तीन मंजिल से मिस्त्री गिरने पर हुआ घायल

मकान निर्माण में कार्य करते हुए

सिंघाना, कस्बे में निर्माणाधिन मकान में लिपाई का कार्य करते समय पैड टुटने से तीन मंजिल से निचे गिरने से मिस्त्री घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड न 4 में बनवारी लाल सैनी के तीन मंजिला मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार शाम के तीसरी मंजिल की दिवार पर मिस्त्री औमप्रकाश सैनी पुत्र लीलाराम निवासी सिंघाना लिपाई का कार्य कर रहा था। उसी दौरान पैड टुटने से तीन मंजिल से निचे गिरने पर औमप्रकाश घायल हो गया। घायलो को सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां पर सीएचसी प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार किया गया। घायल की हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया।