Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिड़ावा में तेजाजी बोर्ड संचालन व बजट की मांग को लेकर ज्ञापन

Jat Mahasangh submitted memorandum for Tejaji Board and budget

चिड़ावा (झुंझुनूं),राष्ट्रीय जाट महासंघ ने तेजाजी बोर्ड का सुचारू संचालन शुरू करने और विशेष बजट देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

यह ज्ञापन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा के नेतृत्व में सौंपा गया।


तेजाजी बोर्ड गठन के बाद भी संचालन शुरू नहीं

जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन किया था, लेकिन अब तक उसका विधिवत संचालन शुरू नहीं हो पाया है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि बोर्ड का तुरंत संचालन शुरू कर, विशेष बजट आवंटन किया जाए ताकि जाट समाज के विकास कार्य प्रभावी रूप से हो सकें।


अन्य नेताओं ने भी रखी मांग

इस ज्ञापन के दौरान मौजूद अन्य प्रमुख पदाधिकारी:

  • रामनिवास थाकन – जिला उपाध्यक्ष
  • विरेंद्र कोठारी – उपाध्यक्ष
  • राहुल लाम्बा – चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष

इन सभी ने एक स्वर में कहा कि तेजाजी बोर्ड के माध्यम से जाट समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक योजनाओं को मजबूती मिलेगी


मौके पर मौजूद रहे ये प्रतिनिधि

ज्ञापन सौंपने के दौरान कई युवा और संगठन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे:

  • जयसिंह बराला, महासचिव
  • बलवीर धनखड़, सुलताना प्रवक्ता
  • विक्रम लाम्बा, युवा तेजा सेना
  • कपिल फोगाट, अमित बेनीवाल, अजय फोगाट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

“राज्य सरकार को चाहिए कि तेजाजी बोर्ड को जल्द सक्रिय करे और जाट समाज के उत्थान के लिए ठोस बजट प्रदान करे,”
— शीशराम डांगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जाट महासंघ