सुलताना में तेजाजी बोर्ड को लेकर युवा जाट समाज हुआ मुखर
सुलताना (झुंझुनूं)। राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा तेजा सेना के नेतृत्व में तेजाजी बोर्ड के सुचारू संचालन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास बलवदा ने किया।
क्या है मांग?
युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी सुनील लाम्बा ने बताया कि:
“राजस्थान सरकार ने 2023 में जाट समाज के उत्थान हेतु तेजाजी बोर्ड का गठन किया था, लेकिन अब तक इसका संचालन शुरू नहीं किया गया है।“
सरकार से यह प्रमुख मांगे की गईं:
- तेजाजी बोर्ड को विधिवत रूप से चालू किया जाए
- इसके लिए स्पेशल बजट जारी किया जाए
- स्थायी सचिवालय व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए
समाज की आवाज़ बन रही युवा सेना
ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू सोमरा ने कहा:
“सरकार अगर जाट समाज के प्रति ईमानदार है, तो तेजाजी बोर्ड को धरातल पर सक्रिय कर दिखाए।“
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बोर्ड नहीं, समाज की गरिमा और सम्मान का प्रतीक है।
प्रदर्शन में मौजूद रहे ये प्रमुख सदस्य:
- गुड्डू लाम्बा
- राहुल डूडी
- दीपक लाम्बा
- अभी लाम्बा
- रिंकू धनखड़
- अमन लाम्बा
- और अन्य समाजजन