Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में तेजाजी बोर्ड संचालन की मांग को लेकर प्रदर्शन

Jat community protests in Pilani demanding Tejaji board operation

जाट समाज के उत्थान के लिए बोर्ड संचालन व बजट की मांग

झुंझुनूं, राजस्थान में तेजाजी बोर्ड को लेकर जाट समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से पिलानी के डुलानियां गांव में प्रदर्शन किया गया।


जिला सचिव पूनियां के नेतृत्व में हुआ विरोध

राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन किया था, लेकिन अब तक इसका संचालन शुरू नहीं हुआ है।”


बोर्ड के लिए विशेष बजट और क्रियान्वयन की मांग

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बोर्ड को क्रियाशील करने के लिए विशेष बजट दिया जाए और विधिवत संचालन शुरू किया जाए।

“तेजाजी बोर्ड का सुचारू संचालन नहीं होने से जाट समाज में आक्रोश है। सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।” — वैद सत्यनारायण पूनियां


कई सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए

प्रदर्शन में अनेक ग्रामवासी और समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें शामिल थे:

  • आनंद सांगवान
  • लिक्ष्मण मेम्बर
  • हवासिंह पंघाल
  • होशियार सिंह
  • रामसिंह पूनियां
  • सज्जन सिंह, सुबेसिंह, सुदिया पंघाल
  • पवन कुमार, बिल्लू, महिपाल सिंह, हजारी लाल, रामकुमार
  • मनोहर सिंह सहित कई अन्य

प्रमुख मांगें:

  • तेजाजी बोर्ड का तत्काल संचालन शुरू किया जाए
  • विशेष बजट आवंटन किया जाए
  • जाट समाज के लिए योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए जाएं