Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जाट महिला मोर्चा का तेजाजी बोर्ड संचालन को लेकर प्रदर्शन

Women protest in Jhunjhunu demanding activation of Tejaji Board

झुंझुनूं, झुंझुनूं शहर के इंदिरा नगर में राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा ने तेजाजी बोर्ड के सुचारू संचालन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुभिता पूनियां के नेतृत्व में किया गया।


2023 से गठन, लेकिन संचालन शुरू नहीं—महिला मोर्चा नाराज़

ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिला राहड़ और ब्लॉक प्रभारी मनिषा बुडानिया ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 2023 में जाट समाज के उत्थान के उद्देश्य से तेजाजी बोर्ड का गठन किया था।
लेकिन बोर्ड का संचालन आज तक शुरू नहीं होने से जाट समाज में नाराजगी है।


स्पेशल बजट आवंटन और बोर्ड सक्रिय करने की मांग

ब्लॉक महासचिव अनिता चौधरी और उपाध्यक्ष संतरा देवी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि तेजाजी बोर्ड के लिए

  • विशेष बजट आवंटित करे
  • बोर्ड का नियमित संचालन तत्काल शुरू करे

उन्होंने कहा कि यह बोर्ड जाट समाज की योजनाओं और उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है।


अनेक महिलाओं ने दिया समर्थन

प्रदर्शन में अनिता देवी, संतोष देवी, सुमित्रा देवी, राजकमल, पूजा देवी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया और सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की