Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: तेजाजी बलिदान दिवस को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग

Leaders submit memorandum for Tejaji sacrifice day declaration in Jhunjhunu

चिड़ावा में राष्ट्रपति के नाम भेजा गया ज्ञापन

चिड़ावा (झुंझुनूं), निकटवर्ती देवरोड़ गांव में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय बलिदान दिवस घोषित करने की मांग की गई।

नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

यह ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार वीरेंद्र कोठारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम भेजा गया।
उन्होंने बताया कि तेजाजी महाराज जाट समाज के सबसे लोकप्रिय लोक देवता हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी।

महासंघ की मांग

सूबेदार कोठारी ने कहा:

तेजाजी महाराज ने समाज की रक्षा और सत्य के लिए जीवन बलिदान किया। ऐसे वीर बलिदानी का स्मरण राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए।
— सूबे. वीरेंद्र कोठारी, जिला उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय जाट महासंघ

उपस्थित लोग

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अनुप नेहरा, राजेश कुमार, आनंद, विशाल नेहरा, अजय कुमार, विकास नेहरा, हरिओम, रामस्वरूप, जतन नेहरा, विष्णु कुमार एवं रोहताश कुलहरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।