Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सूरजगढ़ में तेजाजी बोर्ड के संचालन की मांग तेज

Jat Mahasangh demands Tejaji Board and budget in Surajgarh

राजस्थान सरकार से तेजाजी बोर्ड के संचालन और बजट की मांग

सूरजगढ़ : राष्ट्रीय जाट महासंघ ने राजस्थान में तेजाजी बोर्ड के सुचारू संचालन और इसके लिए विशेष बजट आवंटन की मांग को लेकर सूरजगढ़ में बैठक आयोजित की।


तेजाजी बोर्ड का गठन, लेकिन संचालन ठप

महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार खेदड़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में यह मुद्दा उठाया गया कि
राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन तो किया था,
लेकिन अभी तक उसका विधिवत संचालन शुरू नहीं हुआ है।


संयुक्त मांग-पत्र में क्या कहा गया?

महासंघ के ब्लॉक उपाध्यक्ष बंशीधर झाझड़िया, महासचिव मनोज खेदड़, और सचिव अनिल खेदड़ ने संयुक्त रूप से कहा:

“तेजाजी केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और विकास का माध्यम भी हैं। इसलिए उनके नाम पर बने बोर्ड को सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं रखा जा सकता।”


जाट समाज के विकास के लिए विशेष बजट की मांग

संगठन के सचिव जोगेंद्र ख्यालियां, सलाहकार राजेन्द्र मालसिंह, और कोषाध्यक्ष बिड़दीचंद ने यह भी कहा कि:

राजस्थान में जाट समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उन्नति के लिए तेजाजी बोर्ड के तहत एक विशेष बजट आवंटित किया जाए।


कई प्रतिनिधि रहे मौजूद

इस मौके पर अमित लुणायच, अजय मान, लक्की गहलावत, दिनेश जाट, कुलदीप सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।