सुलताना (झुंझुनूं)। सुलताना बाईपास के जोड़ियां रोड स्थित क्यामसर तेजाजी मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर जनसहयोग लगातार मिल रहा है। इसी क्रम में दक्षिका प्रोपर्टीज के डायरेक्टर एवं तेजा भक्त जगदीश पूनियां द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 51 हजार रुपये नकद एवं निर्माण सामग्री देने की घोषणा की गई।
घोषणा पर किया गया स्वागत-सम्मान
जगदीश पूनियां की इस घोषणा पर मंदिर परिसर में उनका सोल साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोग व संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इन लोगों ने किया स्वागत
कार्यक्रम में
- राकेश बोरायण (ब्लॉक प्रभारी, सुलताना)
- राजेन्द्र लाम्बा (महासचिव)
- सूबे. राजपाल लाम्बा (संगठन महामंत्री)
- जगदीश लाम्बा (संयुक्त सचिव)
- राजेश लाम्बा (सलाहकार)
सहित अनेक लोगों ने स्वागत एवं सम्मान किया।
165 फीट ऊंचे शिखर वाला होगा भव्य मंदिर
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया ने बताया
“जनसहयोग से बन रहा यह तेजाजी मंदिर 165 फीट ऊंचे शिखर के साथ भारत के सबसे बड़े तेजाजी मंदिरों में शामिल होगा। इसमें सभी समाजबंधुओं का तन, मन और धन से सहयोग मिल रहा है।”
धार्मिक आस्था का बन रहा केंद्र
क्यामसर तेजाजी मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। स्थानीय लोगों में मंदिर निर्माण को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।