Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

तेजाजी की 946 वीं जयंती मनाई

वीर तेजाजी विकास संस्थान द्वारा

सूरजगढ़, [के के गाँधी ] माघ सूदी चतुर्थदशी समत् 2076 को चोटिया कम्पलेक्स बुहाना रोड़ सूरजगढ में वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेवसिहं खरड़िया की अध्यक्षता में वीर तेजाजी की 946 वीं जयंती मनाई गई। मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष धर्मपाल गांधी तथा जगदेव खरड़िया ने तेजाजी के जीवन तथा समाज हित में किये गये उनके कार्यों के बारे में बताया। श्योराम ठेकेदार ने तेजाजी की वीरता से सम्बन्धित गीत गाकर श्रोताओं में देश भक्ति तथा गऊ भक्ति की भावना में उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर दयानन्द दिवाच,राजेन्द्र लौहान,करणसिहं दिवाच,राजेश गोदारा,श्रवण भाम्बू,अजय नेहरा,जगत नेहरा,श्रीराम ठोलिया,बनवारी भाम्बू,अरविन्द ओला,अशोक जांगिड़,सीताराम जांगिड़ आदि उपस्थित थे।