भरतपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
झुंझुनूं, राजस्थान ताइक्वांडो संघ द्वारा 18 से 20 जुलाई को भरतपुर स्थित सरकारी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुंझुनूं की तेजस्वी चौधरी ने कमाल कर दिया।
अंडर-30 किलोग्राम भार वर्ग (पीवी वर्ग – 8 वर्ष से कम उम्र) में खेलते हुए तेजस्वी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में झुंझुनूं की टीम ने भी कुल तीसरा स्थान हासिल किया, जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि रही।
तेजस्वी का सम्मान समारोह
तेजस्वी चौधरी जब झुंझुनूं लौटीं, तो उनके स्वागत में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिजनों ने इस गोल्ड मेडल को तेजस्वी की विकास यात्रा का मील का पत्थर बताया।
परिवार और कोच की बधाई
इस मौके पर तेजस्वी के नाना मूलचंद झाझड़िया, शारदा देवी, प्रकृति, डॉ. आदित्य झाझड़िया, नितिन काजला, डॉ. रामस्वरूप जाखड़, भारत सैनी, महेश चौधरी, सहित परिवारजन और शुभचिंतकों ने तेजस्वी को बधाई दी।
कोच और टीम का समर्थन
योगी स्टेडियम झुंझुनूं के कोच सुभाष योगी, संगीता योगी, टीम कोच जगदीप बराला और मोहित ने भी तेजस्वी की मेहनत और समर्पण की सराहना की।
“तेजस्वी की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी,” — कोच सुभाष योगी