सड़क सुरक्षा और वन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए
बीड़ में अस्थाई पुलिस चौकी पुनः प्रारंभ
झुंझुनूं। 1 दिसंबर 2025 को जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस ने अस्थाई पुलिस चौकी बीड़ (पुलिस थाना सदर झुंझुनूं) को पुनः प्रारंभ किया।
कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित
बीड़ झुंझुनूं वन क्षेत्र में बढ़ते यातायात और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यह चौकी आवश्यक है। क्षेत्र में चोरी, लूट, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आकस्मिक घटनाओं पर त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
उपस्थित अधिकारी और तैनाती
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस, वृताधिकारी गोपाल सिंह ढाका आरपीएस, थानाधिकारी सदर मांगीलाल पुनी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। चौकी संचालन के लिए कुल 05 अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा और स्थाईकरण प्रयास
चौकी का पुनः चालू होना सड़क सुरक्षा, पर्यटकों की सहायता और वन्यजीवों की आवाजाही पर नजर रखने के उद्देश्य से किया गया है। बीड़ क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यह चौकी 24×7 सक्रिय रहेगी।
पुलिस मुख्यालय को चौकी के स्थाईकरण का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
स्थानीय प्रभाव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चौकी पुनः चालू होने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और आपात परिस्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। स्थानीय लोग भी इसे सुरक्षा बढ़ाने वाली सकारात्मक पहल मान रहे हैं।