Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तेतरवाल ने किया दुलचास विद्यालय का अवलोकन

भामाशाहों को प्रेरित किया स्मार्ट टीवी के लिए

मंडावा, ब्लॉक का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलचास जो की पिछले दो-तीन वर्ष से शैक्षिक और भौतिक विकास में नई ऊंचाइयां छू रहा है उसका अवलोकन करने के लिए एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल सोमवार को विद्यालय पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों की मीटिंग लेकर सबको प्रेरित किया कि अभी कुछ दिन हमें विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन करवाने के प्रयास करने चाहिए। वहां उपस्थित भामाशाह सूबेदार प्रेमसिंह द्वारा विद्यालय विकास में विशेष सहयोग देने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मीटिंग में अनेक महिला अभिभावक भी उपस्थित रही। इस दौरान विद्यालय विकास को गति देने के लिए विस्तृत चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक जन सहयोग प्राप्त कर उसका मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में उपयोग लेने का निश्चय किया गया। तेतरवाल ने उपस्थित ग्राम वासियों को प्रेरित किया कि आधुनिक जमाने में स्मार्ट क्लास में ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत महत्व है इसलिए आपको एक दो कक्षाओं में स्मार्ट टीवी लगाने के प्रयास करने चाहिए। उपस्थित ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि जुलाई अगस्त तक कम से कम दो कक्षाओं में स्मार्ट टीवी लगवाने का प्रयास करेंगे। मीटिंग में सूबेदार प्रेम सिंह, राम रतन, विष्णु कुमार, संजू,शंकर दान, महादेव, तुलाराम, राजू,मुकेश देवी,सुमन देवी,सीता देवी मनीषा देवी, माया देवी तथा विद्यालय स्टाफ में प्रधानाध्यापक संदीप कुमार, मनोहर लाल पारीक, सरोज कुमारी, डिंपल गोदारा, मंजू,संगीता शर्मा, ममता चाहर भी उपस्थित रहे। अध्यापिका सरोज देवी ने विद्यालय विकास के लिए उपयोगी सुझाव दिए व विद्यालय की कमियों से भी अवगत करवाया। प्रधानाध्यापक संदीप ने सभी का आभार व्यक्त किया।