Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तेतरा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण

भवन का लोकार्पण करती प्रधान सुशीला सीगड़ा व अन्य
भवन का लोकार्पण करती प्रधान सुशीला सीगड़ा व अन्य

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] गावं तेतरा में स्व० हजारीमल बङतिया की स्मृति में उनके परिजन क्रमशः.सुलतानसिंह,रामलाल,हरलाल,इन्द्राज सिंह ,बजरंग लाल ,सतवीर व पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंदगीराम गुवारिया के आर्थिक सहयोग से गुवारिया समाज का सामुदायिक भवन का लोकार्पण झुझुनूं प्रधान सुशीला सीगाड़ा एवं हनुमानपुरा सरपंच प्रतिनिधि राजपाल दूलङ ने किया। इस मौके पर प्रधान ने मुख्य सड़क मार्ग से भवन तक सीसी रोङ बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में पंच रामनिवास जागिङ, रामदेव सिंह, भागीरथ कटारिया, हरफूल सिंह गढ़वाल, महावीरप्रसाद शर्मा, रामकुमार व सुरेन्द्र पूनिया ,सुमन तैतरा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक प्यारेलाल ने किया ।