Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

तेज गति से कार खंबे से टकराई दो दोस्तों की हुई मौत

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया

बुहाना,(सुरेंद्र डैला) कस्बे में स्थित भाती देवी हॉस्पिटल के पास तेज गति से दौड़ रही कार पॉल से टकरा गई जिसमें बैठे दो दोस्तों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कार से दो व्यक्तियों को बाहर निकाला। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरे को गंभीर हालत में बुहाना के निजी हस्पताल में लाया गया। वहां पर गंभीर हालत होने के कारण जयपुर रेफर कर दिया गया। बीच रास्ते में ही दूसरे युवकने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कार में सवार दिल्ली पुलिस जवान रामबास निवासी मनदीप पुत्र सत्यवीर 27 वर्ष व सचिन पुत्र भगत सिंह उम्र 25 दोनों कार में सवार होकर रामबास जा रहे थे। कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पॉल से टकरा गई। जिसके कारण दोनों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर डीएसपी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को बुहाना सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।