Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ठग गिरोह से बचने की अपील

नल कनेक्शन के बदले लोगाें से रूपये ऐंठ रहा है

आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मोहनलाल मीणा ने बताया कि शहर में एक ठग गिरोह सक्रिय हो रहा है। गिरोह नल कनेक्शन के बदले लोगाें से रूपये एेंठ रहा है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि पीएचईडी के वर्तमान उपभोक्ताआें की सर्विस लाईन एवं मीटर निशुल्क बदले जा रहे हैं। नवीन उपभोक्ताओं को निर्धारित शुल्क पीएचईडी में जमा करवाने पर सर्विस लाईन एंव मीटर निशुल्क बदले जाएंगे। आमजन नवीन जल सम्बन्ध हेतु पीएचईडी कार्यालय अथवा आरयूआईडीपी द्वारा आयोजित शिविरों में उपस्थित पीएचईडी के प्रतिनिधियाें को ही आवेदन पत्रावली एवं नियमानुसार शुल्क देकर पावती प्राप्त करें।