Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

थाईलैंड में रामोत्सव में पहुंचे सी एम भार्गव

हिन्दू धर्मसभा के संरक्षक को भेंट किया भगवा दुपट्टा

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हिन्दू धर्मसभा द्वारा स्थापित विष्णु मंदिर में आयोजित रामोत्सव समारोह में सम्मिलित होने के लिए वी एच पी के सी एम भार्गव बैंकॉक में पहुंच चुके है । हिन्दू महासभा के अध्यक्ष डी सिंह व मंत्री रामकृष्ण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह इस देश का प्राचीनतम मंदिर है इस समय इसकी स्थापना का शताब्दी वर्ष चलरहा हैं। यहाँ हिंदुओ के सभी त्योहार उत्साह के साथ मनाये जाते हैं। होलिका दहन व अगले दिन रंगोत्सव में हजारों भारतीयो की सहभागिता रहती है यह गर्व की बात है कि दक्षिणी पूर्व एशिया के इस सुदूर देश मे भी भारतीय संस्कृति का परचम बड़े उत्साह के साथ लहरा रहा हैं। यहाँ के इतिहास में भारतीय संस्कृति का गहरा प्रभाव है तभी तो यहाँ का राष्ट्रीय चिन्ह गरुड़ है एवं यहाँ के राजा को राम की उपाधि देकर संख्या इंगित करते है जिसका उदाहरण है दशवे राजा का नाम महाविजरालोंगकोरन राम दशम है। सी एम भार्गव ने भी हिन्दू धर्मसभा के संरक्षक वेणीमाधव सिंह को विहिप का भगवा दुपट्टा भेंट कर उनका अभिनंदन किया।