Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

थली गांव में शहीद की जयंती पर ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

शहीद की जयंति पर पौधारोपण करते ग्रामीण
शहीद की जयंति पर पौधारोपण करते ग्रामीण

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] शहीद के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने पौधारोपण करके पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार थली गांव के शहीद रामजीलाल के जन्मदिन पर शहीद स्मारक व सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर विकास कुमार, जयसिंह, हिमांशु गोयल, ललित कुठानियां, महिपाल यादव, पहलवान अजीत कुमार, जयंत सोमरा, देशराज खानपुर सहित अनेक लोग मौजूद थे।