पिलानी के थार शूटरों की बड़ी सफलता
पिलानी, जयपुर में 12 से 26 अगस्त तक हुई 23वीं राजस्थान राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में झुंझुनूं जिले के पिलानी स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
पदक जीतने वाले प्रमुख खिलाड़ी
- सोमांशु सांगवान – 10 मी. एयर राइफल (यूथ वर्ग में रजत, जूनियर वर्ग में कांस्य)
- प्रिंस पूनिया – 50 मी. प्रोन राइफल (यूथ वर्ग स्वर्ण, जूनियर व सीनियर वर्ग रजत)
- प्रिंस पूनिया – 50 मी. थ्री पोज़िशन (यूथ वर्ग स्वर्ण, जूनियर व सीनियर वर्ग रजत)
- उर्वी फोगाट – 50 मी. थ्री पोज़िशन (जूनियर महिला वर्ग कांस्य)
इसके अलावा यशराज, यशवर्धन चौधरी और आदित्य साईं पवार जैसे खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्री-नेशनल और नॉर्थ जोन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
10 मीटर एयर पिस्टल और राइफल स्पर्धा
अकादमी के कई युवा निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल में शानदार अंक प्राप्त किए। इनमें नेहा कस्वां, हर्षिल शर्मा, अजय पूनिया, विवेक साहरण, अवंतिका आर्य, तरूण पूनिया, कुणाल सुंडा, दीपिका बांगरवा, प्रियांशु लोहान, मनीष राव जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
कोचों की प्रतिक्रिया
कोच धर्मेंद्र डूडी ने कहा –
“यह खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का शानदार परिणाम है। हमें विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।”
कोच नरेंद्र डूडी (पूर्व आर्मी कोच) ने कहा –
“सेना के प्रशिक्षण अनुशासन और खेल विज्ञान के मिश्रण ने खिलाड़ियों को मज़बूत बनाया है। आने वाला समय थार के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा होगा।”
जिले के लिए गर्व का पल
पिलानी की थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ़ पिलानी बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले का गौरव बढ़ाया है।