Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ठाठवाडी के धीरज का नीट मे चयन

शिमला[अनिल शर्मा]  ग्राम ठाठवाडी के धीरज यादव पुत्र राजेश कुमार का नीट मे चयन हुआ है। धीरज को आवर आँल मे 646 तथा ओबीसी मे 132 वीं रेंक मिली है। धीरज का नीट मे चयन होने पर पूर्व डीईओ मूलचन्द यादव, विजयसिहं यादव निदेशक पैरामाउण्ड, सत्यपाल डेलीगेट, डाँ किशोरीलाल यादव सहित अनेक लोगो ने बधाई दी है।