Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

तोला सेही में हुई हत्या के मामले में आरोपी को महज 3 घण्टे में किया गिरफ्तार

झुंझुनू, थाना सूरजगढ क्षैत्र के ग्राम तोलासेही में हुई हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा कर मुलजिम को मात्र 3 घण्टे में गिरफ्तारकरने में सफलता हासिल हुई है। परिवादी ईश्वर सिंह पुत्र अमरसिंह जाति मेघवाल उम्र 55 साल निवासी तोला सेही पुलिस थाना सूरजगढ ने रिपोर्ट पेश की कि 03.10.2024 को मेरे से छोटा भाई संदीप उर्फ झींडा कल दोपहर घर से निकला था जिसकी सुचना हमे आज सुबह मिली की आपके भाई की डेड बॉडी चेतन का टीबा (तोला सेही रास्ता) पर पडी है। मौके पर जब मै पहुचा और मैने देखा तो मेरे भाई के शरीर पर आगे पीछे चोटों के निशान थे पुरे शरीर पर चोटो के निशान थे। मेरे छोटे भाई का अज्ञात लोगो द्वारा हत्या (murder) की गयी है। इत्यादि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

घटना की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुचें व घटनास्थल को सुरक्षित किया गया व घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वृताधिकारी, वृत चिडावा द्वारा अविलम्ब घटनास्थल पहुचंकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में आसपास मौजुद लोगो से पूछताछ की गई। मौके पर एमआईयु व एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पहुचंकर घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य संकलित किए गये। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार प्रकरण का खुलासा कर आरोपीगण की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया गया है। गठीत टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी उमराव को नामजद कर दस्तयाब किया गया। बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाये जाने पर उक्त आरोपी के गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।