Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार

8 माह से फरार था आरोपी

झुंझुनू, झुंझुनू जिले की सिंघाना थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी 8 माह से फरार था। थानाधिकारी सिंघाना भजना राम ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में सिंघाना थाना टीम द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार करने वाले 8 माह से फरार आरोपी अनिश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। 20 नवंबर 2021 को लड़की के परिजन ने थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की थी। अनुसंधान के दौरान पीड़िता नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर मेडिकल मुआयना करवाया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। घटना के वक़्त से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। जिस पर अनीश कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी ठीचोली को आज दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया।