Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोबाईल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल व नगद रूपये चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, पुलिस थाना पिलानी व एजीटीएफ ने संयुक्‍त कार्यवाही करते हुए पिलानी में मोबाईल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल व नगद रूपये चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन किया गया बरामद।

25.02.2025 को परिवादी सुमित सोनी S/0 भगवती प्रसाद सोनी वार्ड नं. 24, चिडावा जिला झुन्झुनू ने रिपोर्ट पेश की कि मैने बस स्टेण्ड पर नेहरू पलेस मार्केट मे Shop No 13 पराईवेट बस स्टेण्ड के कोरर्न पर बालाजी टेलीकॉम के नाम से दुकान कर रखी है 24.02.25 को सुबह करीब 2.00 Am से 4.30 Am के दौरान तीन अज्ञात लड़के मेरे दुकान की रेलिंग व शटर को गैस कटर से तोड़कर दुकान में परवेश करके दुकान के गलले से आठ हजार पांच सौ रूपये व दो Smart Phone चोरी करके अपने साथ ले गये उक्त चोर दुकान से भागते समय पैसों व मोबाईल के साथ – साथ मोबाईल एसेसरिज Smart watch, Buds, Mobile Headphones, पावरबैंक, Neckband भी चोरी करके ले गये । इत्‍यादि रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस कार्यवाही:- प्रकरण की गम्‍भीरता के मध्‍यनजर आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सैकड़ों कैमरे चैक कर आरोपी की पहचान की जाकर मुखबीर खास मामुर किये गये। मुखबीर खास से प्राप्‍त आसुचना एवं सीसीटीवी कैमरों के आधार पर संदिग्‍ध की पहचान कर सम्‍भावित स्‍थानों पर तलाश कर दिनांक 26.02.2025 को आरोपी मनोज पुत्र पिताम्‍बर जाति माली उम्र 19 साल निवासी सियोल थाना सियोल जिला भावनगर गुजरात हाल झुग्‍गी झोपडी रेलवे स्‍टेशन के पास लुहारू थाना लुहारू हरियाणा को रेलवे स्‍टेशन लुहारू से दस्‍तयाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी का एक मोबाईल फोन बरामद किया गया व अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है। अन्य चोरियों के बारे में आरोपी से गहनता पुछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।