Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

सुलताना मे कपडे की दुकान मे आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू, 18.11.2024 को परिवादी करणसिंह पुत्र सत्यवीरसिंह जाति राजपुत उम्र 33 साल निवासी जसरापुर थाना खेतडीनगर जिला नीमकाथाना ने रिपोर्ट पेश की कि मैने कस्बा सुलताना के किठाना मार्केट में जय अम्बे राजपुति वस्त्रालय के नाम से कपडे की दुकान कर रखी है। उक्त दुकान पर में और मेरा सहयोगी कुलदीप सिंह ढाणी बाढान पर रहते है। 16.11.2024 को शाम 4 बजे राजुसिंह पुत्र रूधवीर , सुरेष पुत्र रूधवीर सिंह , हनी पुत्र राजुसिंह , मनोज पुत्र राजुसिंह , राहुल पुत्र सुरेषसिंह , चन्द्रपाल पुत्र सुरेषसिंह ने मेरे घर पर व मेरे को फोन पर धमकी दी आपकी दुकान जला देगे । आपके परिवार व आपको कुलहाडी से काट देगे। कल 17.11.2024 को में शाम 8 बजे दुकान बन्द करके घर चला गया तभी ये सभी मोटरसाईकिलो पर सुलताना आये इनमें से दो लोग मार्केट में आये जिनके नाम मनोज पुत्र राजुसिंह , चन्द्रपाल पुत्र सुरेषसिंह ने पट्रोल डालकर हमारी कपडे की दुकान को आग लगा दी। इनके पास धारदार हथियार हाथ में था बाकि चार लोग मार्केट के बहार बस स्टेण्ड पर खडे थे उक्त घटना की सुचना अकिंत शर्मा ने मुझे दी। मैने आकर देखा तो मेरी दुकान जल चुकी थी ये लोग मोटर साइकिल न आर जे 18 एन एस 5424 को छोड कर भाग गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु थाना पर टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु मुलजिमानो के निवास स्थान व सम्भावित स्थान पर दबीश दी गई । 04.12.2024 को मुल्जिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।