Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

किसान महासभा का जत्था पहुंचा जंतर मंतर पर

महिला पहलवानों के धरने का किया समर्थन

झुंझुनू, आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ झुंझुंनू जिले की किसान महासभा का जत्था जंतर मंतर पर पहुंचा तथा यौन शोषण के आरोपी बृजभुषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला पहलवानों के धरने का समर्थन किया। धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजाराम सिंह पूर्व विधायक बिहार विधान सभा व महिला पहलवान साक्षी मलिक के अलावा अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा,राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, झुंझुंनू जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, झुंझुंनू जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास व कामरेड सुरेश महला ने संबोधित किया तथा पहलवान बेटियों के न्यायपूर्ण आंदोलन को देशभर में किसान महासभा की तरफ से मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया । झुंझुंनू जिले से जंतर मंतर पर चल रहे महिला पहलवानों के धरने में शामिल होने कामरेड रामनारायण ढेवा,कामरेड राजेश शर्मा, कामरेड रोतास काजला,कामरेड रामोतार शर्मा भी जंतर मंतर पर विरोध धरने में भाग लिया ।