Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

डॉ अर्चना शर्मा मामले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर


कल 31 मार्च को पूरे दिन ओपीडी का बहिष्कार

झुंझुनू, लालसोट की डॉ अर्चना शर्मा द्वारा आत्महत्या करने के मामले के बाद अब बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । फिजीशियन एवं अरिस्दा के प्रवक्ता डॉ कैलाश राहड ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. डॉ अर्चना शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ लालसोट, दौसा को हत्या के झूठे मुकदमे में फंसा कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने की घटना से राज्य का समस्त चिकित्सा समुदाय आहत और क्षुब्ध है । इस जघन्य घटना के विरोध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ द्वारा डॉ अजय चौधरी अध्यक्ष, अरिस्दा डॉ शंकर बामनीया महासचिव, अरिस्दा के आदेशानुसार आज पूरे दिन के घटनाक्रम और राज्य शासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने के उपरांत IMA के निर्णय के साथ कल 31 मार्च 2022 को OPD कार्य के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। अतः आपातकालीन सेवा के अलावा समस्त चिकित्सा सेवाओं का बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही अगर राज्य शासन द्वारा इस जघन्य अपराध को क़ारित करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और समाजकंटक असामाजिक तत्वों के विरुद्द विधि सम्मत कार्यवाही नहीं की जाती है और स्व. डॉ अर्चना शर्मा को न्याय नहीं दिया जाता है तो आगामी 1 अप्रेल 2022 के बाद भी राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक आपात क़ालीन सेवाओं को बंद करने पर भी विचार कर समय और परिस्थिति अनुसार निर्णय करेंगे।