Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

युवशक्ति महा सदस्यता सम्मेलन का रथ रवाना

मोदी के जन्मदिवस पर महासदस्यता अभियान झुझुनू में

झुंझुनू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को शहर मुख्यालय के गांधी चौक में होने वाले युवा शक्ति महासदस्यता सम्मेलन के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बुधवार को स्थानीय तीन नंबर रोड़ स्थित राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि कार्यालय से भाजपा के महा सदस्यता सम्मेलन रथ को सदस्यता अभियान के ज़िला प्रभारी सौरभ सारस्वत, ज़िलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार व राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया ने भाजपा की झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री सरजीत चौधरी, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, महेश जिनगर, रजनीश शर्मा चनाना, पूर्व ज़िला मंत्री संजय मोरवाल, नगर महामंत्री रवि लांबा, अजय पचार, एडवोकेट सुरेंद्र भाम्भू , संजय बुडनिया सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।