Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

कांग्रेस सरकार ने युवाओं को न नौकरी दी और न किसानों कर्जा माफ किया – ढूकिया

बिसाऊ, भारतीय जनता पार्टी कोलिण्डा ग्रामीण मण्डल की कार्यसमिति की बैठक रायमाता मन्दिर गांगीयासर में आयोजित की गई। कार्यसमिति के मुख्य अतिथि डाटा प्रबन्धक के जिला संयोजक महेन्द्र चन्दवा एवं प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष देशराज राहड़ ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ढूकिया ने कहा कि राज्य सरकार की जन विरोधी नितियों का पर्दाफाश किया जा रहा। कांग्रेस सरकार में अबला की अस्मत खतरे में है, कांग्रेस सरकार ने युवाओं को न नौकरी दी एवं बेरोजगार अवसाद में आत्महत्या कर रहे है एवं न किसानों कर्जा माफ किया, किसान कर्जे की तंगी से आत्म हत्या जैसे गलत कामों को अनजाम दे रहे है। महेन्द्र चन्दवा ने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुकेश दूत ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा, जिसका अनुमोदन बनवारी लाल गढ़वाल एवं बीरबल सिंह भाम्बू ने किया। इस अवसर पर चान्द कुमार कस्वां, सुभाष चन्द्र कस्वां, नरेश कुमार बंका, मुकेश कुमार, शीशराम चाहर, रामनारायण महला, हनुमान सिंह महला, गोविन्द सिंह चांवरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश सिहाग ने किया।