Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

कारोबारी जयप्रकाश के हमलावरों को शीघ्र पकड़ने के लिए क्रेशर यूनियन ने दिया गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन

झुंझुनू, गत 20 जुलाई को इंडाली रोड अंडर पास में अपने घर से झुंझुनू आ रहे क्रेशर व्यवसाई जयप्रकाश गावड़िया पर हरियाणा के अपराधियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में क्रेशर यूनियन की तरफ से वीरेंद्र डारा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से मुलाकात करके इस हमले मे शामिल अजय विश्नोई, राजीव बिश्नोई, अमित बिश्नोई, संदीप सहित 10 नामजद आरोपियों को अति शीघ्र पकड़ने तथा झुंझुनू में व्याप्त भय के माहौल को खत्म करके कानून व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा l मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे तथा भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होगी ऐसा विश्वास दिलाया l