Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के प्रतिनिधि मण्डल ने की एसपी से मुलाकात

झुंझुनू, आज विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल झुंझुनू का प्रतिनिधि मण्डल विहिप धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख सीएम भार्गव एवं जिला मंत्री जयराज जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत करवाया कि चिड़ावा, डुमोली एवं पिलानी में ईसाई मिशनरी द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण के प्रयासों को हिंदूवादी संगठनों द्वारा बेनकाब किया गया। विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने भी कार्रवाई की हैै। जिले के अन्य स्थानों पर भी ऐसी ही गतिविधियों होने की आशंका है। पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि एक समान हिन्दू विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले रैकेट की पहचान कर उनके सरगना को गिरफ्तार कर जिले में चलाये जा रहे हैं धर्मान्तरण रैकेट का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। इस मौके पर प्रांत धर्माचार्य सह सम्पर्क प्रमुख रामानन्द पाठक, धर्म प्रसार प्रांत टोली सदस्य योगेन्द्र कुण्डलवाल, जिला सह मंत्री मनोज योगाचार्य, जिला संयोजक सुशील प्रजापति, नगर संयोजक पिन्टु कुमावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।