Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

जो शिक्षा- दीक्षा कर्तव्य का पालन करते हुए दी वह प्रेरणादायक -बाबा शैलेन्द्रनाथ

श्री गुमानगिरी महाराज की पुण्य तिथि पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

झुंझुनु, शेखावाटी में जन-जन की आस्था के प्रतीक मुकुन्दगढ कस्बे के ब्रह्म बगीची स्थित आश्रम कुम्भनाथ दरबार मे संत श्री गुमानगिरी महाराज की पुण्यतिथि पर महंत श्री अघोरी बाबा शैलेन्द्रनाथ महाराज के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। अंतरराष्ट्रीय ब्रहमण महासंघ के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी महेश बसावतिया ने संतो का सम्मान किया। इस अवसर पर अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज कहा की गुमानगिरी महाराज ने संत समाज को जो दिक्षा व शिक्षा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दी थी वो सभी संतो के लिए प्रेरणादायक है। आज संत समाज को भी ईमानदारी से हमेशा दुसरों की एवं पीडि़तों की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि संगठित रहेंगे तभी हम सम्मान देकर पा सकते है। इस अवसर पर पितृ देव शान्ति के लिए यज्ञ का आयोजन हुआ तथा यज्ञ, समाधि पूजन व महाआरती के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वहीं बुधवार रात्रि को शेखावाटी के संतों व स्थानीय कलाकारों के मुखारविन्द से भजन संध्या का आयोजन हुआ। नाथ समाज के पंच केशरनाथ महाराज, शीतलदास महाराज मंडावा, गणेश चैत्नय महाराज, विजयरामदास महाराज जयपुर, योगी मोहन नाथ महाराज, बाबा अघोरी गणेश महाराज डीडवाना सहित काफी संख्या में संत उपस्थित थे।