Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कैलाश केसरी अस्पताल के “सांस की आस” अभियान का पहला निशुल्क चिकित्सा शिविर मंड्रेला में लगाया

झुंझुनू, कैलाश केसरी अस्पताल निदेशक डॉक्टर कमलचंद सैनी द्वारा शुरू की गई पहल “सांस की आस”अभियान के तहत पहला निशुल्क चिकित्सा शिविर मंड्रेला में आयोजित हुआ। डॉ कमलचंद सैनी ने बताया कि मंड्रेला में आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 7 क्रिटिकल मरीजों को चिन्हित किया गया । डॉ सैनी ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार के तहत समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सांस रोगों की रोकथाम और इलाज के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय वार्ड स्तर पर शिविरों के रूप में आयोजित किया जाएगा । साथ ही अपने आस -पास मौजूद प्रत्येक सांस के रोगी को इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने हेतु डॉ सैनी ने सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की । इस दौरान विक्रम रतनशहर, अशोक हलकारा, डॉ मनीष सैनी , इन्द्रपाल बाडलवास , जितेन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे ।