Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

वन विभाग की टीम ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम – Video News

फोरेस्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्राली सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार

उदयपुरवाटी क्षेत्र की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन को लेकर कार्रवाई

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन को लेकर सोशल मीडिया पर सूचना कई दिनों से वायरल हो रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुए फॉरेस्टर रघुवीर सिंह की टीम में वन विभाग के फॉरेस्टर नरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, सहायक वनपाल राजकुमार मीणा, वनरक्षक सुरेश कुमार धनकड़ सहित टीम में शामिल अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली सहित ड्राइवर सीताराम को गिरफ्तार किया है। फोरेस्टर रघुवीर सिंह ने कहा कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध खनन करते हुए कोई भी पाया जाता है, तो उसे जप्त कर लिया जाएगा। नांगल ग्राम पंचायत के कोट गांव की पहाड़ियों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार होने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली किसी के घर में घुस गई। ड्राइवर को वही मौके पर ही पकड़ लिया गया। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने में क्रेन की सहायता से लाया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों वालों में वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए देखकर माफियाओं में अफरा तफरी का माहौल हो गया।