Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

अतिथियों ने किया वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

नवलगढ़, ग्राम पंचायत टोडपुरा के हीरामल खेल मैदान में रविवार दोपहर को वॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा,अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, ओमेंद्र चारण, गिरधारीलाल इंदौरिया, सांवरमल सैनी,रामनिवास सैनी,विजेंद्र सैनी, संदीप सैनी,नरोत्तम बोहरा, उपसरपंच सुरेंद्र मीणा,महंत प्रभुनाथ, सुनील सिंगोदिया विशिष्ट अतिथि रहें अतिथियों ने फीता काटकर व बॉल को शॉट मारकर शुरुआत की वहीं उदघाटन मैच साटिण्डा वॉलीबाल एकेडमी सीकर व नवलड़ी के बीच खेला जा रहा है। इस दौरान एडवोकेट बजरंग लाल,नारायणराम सैनी,भोलाराम मीणा,नारूराम सैनी, सुनिल मीणा,जगदीश सैनी, सुनील कुमावत ,अशोक सैनी, राजेश गुर्जर ,नरोत्तम बोहरा, पार्षद हितेश थोरी ,कन्हैया लाल, रामलाल ,भगीरथमल सैनी, विकास सैनी, नथमल सैनी, देवेंद्र सिंह आदि गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।