Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया

नवलगढ़, बिरोल में स्थित झंडा वाली ढाणी में स्थिति रानोली जोड़ी में आर.जे. क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा, विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र कड़वाल, रामप्रताप आर्य, बबलू सैनी, श्रवण सैनी, औंकार मल ठाकुर पूर्व सरपंच, घासीराम सैनी, रविंद्र राहड़, छोटी लाल राहड़, शिशपाल राहड़ सहित अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेश कटेवा ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इससे किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ में क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आपके साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है। अतिथि पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं की लोकप्रिय खेल क्रिकेट बनता जा रहा है। खेल के जरिए अपनी प्रतिभा को दिखा रहे हैं। युवाओं को अपनी प्रतिभा के बल पर खेल को रोजगार का साधन मनाए। उद्घाटन मैच बाय व बिरोल मध्य खेला गया।आरजे क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक समिति के विजय कुलहरी,सुरेंद्र पूनिया, विक्रम सैनी ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 23 टीमें भाग ले रही है। इस मौके पर मनोज राहड़, विक्रम सैनी, हरेंद्र राहड़,विजय कुलहरी, निखिल सैनी, प्रदीप सैनी, विकास राहड़ सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।