Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का लिया जायज़ा

झुंझुनू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जिले में दौरे को लेकर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एव प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के सभी सभा स्थलों व स्वागत पॉइंट की तैयारियों एव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । जानकारी देते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने बताया कि आज 20 अप्रेल रविवार को जिले में होने वाले मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, विधायक राजेन्द्र भाम्बू, कार्यक्रम प्रभारी कासीराम गोदारा, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया, नगर मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, उपखण्ड अधिकारी हवा सिंह यादव, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, पवन मेघवाल, रियाज फ़ारूक़ी, कृष्ण कुमार गावड़िया, मुकेश पातूसरिया के साथ सभा, स्वागत व जन सुनवाई के जिले के सभी पॉइंट के दौरे कर पूर्व तैयारियों का जायज़ा लिया व व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया । जनसुनवाई हेतु सर्किट हाऊस, अधिकारियों की बैठक के लिए सूचना केन्द्र, पीरू सिह स्मारक, झुझुनू विधानसभा द्वारा स्वागत व सभा के लिए खिदरसर टोल प्लाजा के पास, नवलगढ़ विधानसभा द्वारा स्वागत हेतु मुकुंदगढ़, मंडावा विधानसभा द्वारा आयोजित सभा एव स्वागत हेतु मंडावा के लिए तय स्थान, चिड़ावा ओजटू मोड़ पर खेतड़ी विधानसभा , चिड़ावा सूरजगढ़ मोड़ पर सूरजगड़ विधानसभा और पिलानी में पिलानी विधानसभा द्वारा स्वागत, सभा एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रात्रि विश्राम सहित सभी कार्यक्रम स्थलो की तैयारियों का अवलोकन कर प्रभारी मंत्री गहलोत ने कार्यक्रताओ को दिशा निर्देश दिए ।