Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

बिजली की आंख मिचौली अब ओर बर्दाश्त नहीं,जिले भर में होगा आंदोलन – संयुक्त किसान मोर्चा

झुंझुंनूं, जिले भर में बिजली की आंख मिचौली से खार खाये किसान दुखी होकर पावर हाउसों पर जगह जगह धरना देने के लिए मजबूर हैं । संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जय किसान आंदोलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश यादव व अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड गिरधारीलाल महला ने संयुक्त वक्तव्य में राज्य सरकार को चेतावनी दी कि या तो बिजली की आंख मिचौली का खेल बंद कर बिजली कटौती बंद करे अन्यथा जिले भर में तमाम 33 के वी पावर हाउसों पर परसों शुक्रवार से धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे । तीनों संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं ने राज्य सरकार की बिजली वितरण नीति की आलोचना करते हुए कहा कि थ्री फेस बिजली में कई ट्रिपिंग की वजह से फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है । भूजल कम होने की वजह से बिजली की ट्रिपिंग के बाद फव्वारा पाइप से पानी खाली होने के बाद पुनः बिजली आने पर आधे घंटे में फव्वारा पाइप भरता है जिसकी वजह से कई ट्रिपिंग से सिंचाई नहीं हो पाती है । संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी कि आंदोलन की ताकत से निगम अधिकारियों की नींद हराम की जावेगी ।